अभिनेता नील नितिन मुकेश फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान के छोटे भाई का किरदार निभा रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे लोग, जो परिवार में छोटे होते हैं, वे उनके इस किरदार से खुद को जोड़ पाएंगे। सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में भाइयों की आपसी रंजिश को दिखाया गया है।
नील इसमें सलमान के सौतेले छोटे भाई का किरदार निभा रहे हैं। नील ने एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान कहा, "यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें मेरे किरदार से वे लोग खुद को जोड़ पाएंगे, जिनके परिवार में उनसे बड़े भाई-बहन हैं।"
सलमान खान फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 12 नवम्बर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Tuesday, October 20, 2015 11:30 IST