बॉलीवुड फिल्मकार इम्तियाज अली खान ने अपने निर्देशन की आगामी फिल्म 'तमाशा' का 'हीर तो बड़ी सैड है' गाना मीका सिंह से गवाया है। इसमें संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान का है। इम्तियाज का कहना है कि उन तीनों ने इस गाने की शूटिंग के दौरान 'बहुत मस्ती' की।
'हीर तो बड़ी सैड है' गाना शनिवार को जारी होगा। इम्तियाज ने एक बयान में कहा, "रहमान सर ने गाने के लिए मीका का नाम सुझाया। मैं जानता था कि कुछ असाधारण होने जा रहा है। यह फिल्म का सबसे जल्दी फिल्माया गया गाना है। हमने बहुत मस्ती की। आशा करता हूं कि दर्शकों को भी ऐसा ही आनंद आएगा।"
यह गाना 'तमाशा' में मुख्य भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। फिल्म 27 नवंबर को रिलीज हो रही है।

Tuesday, October 20, 2015 15:30 IST