पीरियड ड्रामा फिल्म 'बाजी राव मस्तानी' की कहानी से लेकर बाकी सब कुछ पर्दे में रखा गया है। फिल्म में मस्तानी की भूमिका निभाने वाली दीपिका पादुकोण का कहना है कि भंसाली अपने काम को पर्दे में रखते हैं।
दीपिका ने कहा, "संजय सर अपने काम पर नजर रखते हैं। खासतौर पर 'बाजीराव मस्तानी' को लेकर तो वह खास ध्यान रख रहे हैं। वह पिछले 15 वर्षो से यह फिल्म बनाना चाहते थे और अभी वह इसका पूरा खुलासा नहीं करना चाहते।"
मराठा पेशवा बाजीराव की दूसरी पत्नी योद्धा राजकुमारी मस्तानी की प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म की रिलीज की तारीख 18 दिसम्बर निश्चित की गई है।
प्रियंका चोपड़ा प्रेम त्रिकोण पर बनी इस फिल्म में बाजीराव की पहली पत्नी की भूमिका में हैं।
दीपिका के मुताबिक, "सबसे मजेदार बात यह है कि फिल्म की ऑनस्क्रीन ऊर्जा तो जबर्दस्त है ही, ऑफ स्क्रीन भी हम तीनों कलाकारों की अपनी अलग ऊर्जा है।"

Wednesday, October 21, 2015 08:30 IST