दिल्ली की मीरा राजपूत के साथ इसी साल विवाह बंधन में बंधे शाहिद कपूर का कहना है कि शादी जीवन में एक सुखद बदलाव है। शाहिद ने कहा कि शादी में मेरा पूरा विश्वास है, लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए। आप जिससे प्यार करते हैं, उसके साथ कैसा रिश्ता रखना चाहते हैं, यह पूरी तरह आपका निजी फैसला है। लेकिन किसी को वादे से भागना नहीं चाहिए।
पत्रिका 'जीक्यू इंडिया- स्मार्ट मेंन्स गाइड' को दिए एक साक्षात्कार में शाहिद ने विवाह के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं। पूर्व रिश्तों से मिली सीख के बारे में पूछे जाने पर शाहिद ने कहा कि खुद की राय जाहिर करना और सुनना जरूरी है। आप जब जो भी महसूस करें उसे तुरंत जाहिर करें, बाद में उसका अर्थ खत्म हो जाता है।
बता दें कि शादी से पहले करीना कपूर से अपने रिश्ते और विद्या बालन और प्रियंका चोपड़ा के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर शाहिद चर्चा में रह चुके हैं। अपनी शादी के बाद शाहिद पहली बार आलिया भट्ट के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शानदार' में नजर आएंगे।

Thursday, October 22, 2015 09:30 IST