फिल्मकार करण जौहर की फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" को सोमवार को तीन साल पूरे हो गए हैं। करण ने कहा कि उन्हें आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरूण धवन पर काफी गर्व है। आलिया, सिद्धार्थ और वरूण ने करण की फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से फिल्म जगत में अपने कòरियर की शुरूआत की है। फिल्मकार ने सोमवार को ट्वीट किया, "फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" को तीन साल पूरे। आलिया, सिद्धार्थ और वरूण पर गर्व है।"
इस पर आलिया और वरूण को भी काफी भावुक देखा गया और उन्होंने भी ट्वीट कर अपनी भावनाएं जाहिर की। आलिया ने ट्वीट किया, "इस से बेहतर सफर की शुरूआत नहीं हो सकती थी। धन्यवाद सिद्धार्थ और वरूण।" वरूण ने भी ट्वीट कर लिखा, "अभी एहसास हुआ कि "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" को तीन साल हो गए। उन पलों को कभी नहीं भूलूंगा। बहुत से दोस्त बनाए। रोहन को बनाने के लिए धन्यवाद करण।" फिल्मकार करण फिलहाल अपनी आगामी फिल्म "ए दिल है मुश्किल" की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Thursday, October 22, 2015 14:30 IST