अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने सभी प्रशंसकों से दिवाली का त्योहार बिना शोर और आतिशबाजी के मनाने का आग्रह किया है, ताकि पशु-पक्षियों को परेशानी न हो। अनुष्का अगले महीने दिवाली से पूर्व लोगों को पटाखों का इस्तेमाल कम करने के लिए प्रेरित करने के मकसद से फेसबुक और ट्विटर के जरिए 'पॉजिटिव' अभियान की शुरुआत करेंगी।
अनुष्का ने एक बयान में कहा, `पशु हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं। उनकी भलाई का काम मेरे दिल के करीब है और मैं ऐसी पहल करती रहूंगी जो हमें उनकी भलाई के लिए भी प्रेरित करे। दीवाली पर जब लोग पटाखे फोड़ते हैं तब वे यह नहीं सोचते कि इससे पशु और पक्षी भी प्रभावित होते हैं।`
अनुष्का के मुताबिक, `मुझे उम्मीद है कि 'पॉजिटिव' के माध्यम से मैं कम से कम कुछ लोगों को उनकी देखभाल के लिए प्रेरित कर सकती हूं और ज्यादा शोर करने से रोक सकती हूं।`

Thursday, October 22, 2015 16:30 IST