अभिनेत्री से बिजनेसवुमन बनी शिल्पा शेट्टी ने हालही में घोषणा कि वे एक द ग्रेट इंडियन डाइट नामक किताब लिख रही ही, इस बुक से वे बतौर लेखक बनेंगी। शिल्पा शेट्टी की यह बुक इस साल वर्ल्ड न्यूट्रीशियन डे पर लॉन्च किया जायेगा , इस बुक के कवर पेज पर यह यम्मी मम्मी कुछ अलग अंदाज में नजर आयेंगी। भारत में निम्बू और मिर्ची को अच्छा शगुन माना जाता है और इसलिए शिल्पा ने एक ड्रेस पहनी है जिस पर निम्बू मिर्ची बने हुए है। शिल्पा इस खास ड्रेस के साथ "द ग्रेट इंडियन डाइट" इस बुक के कवर पर नजर आएँगी।
यह बुक इंटरनेशनल मार्केट में भी उपलब्ध की जाएगी। शिल्पा इस बुक का कवर भारतीय पारंपारिक अच्छा शगुन ऐसा कुछ चाहती थी। शिल्पा ने इस बुक के लिए डिजायनर मसाबा के साथ बहुत बारीकी से काम करते हुए शिल्पा के लिए एक बेहतरीन ऑउटफिट तैयार किया गया है।
जब शिल्पा ने मुझे कॉल किया और कहा की सी बुक में भारतीय खान पान विस्तृत होगा और इसका फायदा सभी को मिलेगा। वे चाहती थी की कुछ इंडियन फूजन पहने इसलिए हमने निम्बू मिर्च को चुना जिससे हमारा फ़ूड और कल्चर का पता चलता है। फैशन डिजाइनर मसाबा ने आगे कहा " हमें लगता है यह प्रिंट बहुत ही हिट होगा और यह शिल्पा के कलेक्शन में भी होगा। हम यह स्कर्ट के लिमिटेड एडिशन ही बेचेंगे यह प्रिंटेड स्कर्ट शिल्पा बुक लॉन्च पर पहनेंगी।
शिल्पा शेट्टी की " द ग्रेट इंडियन डाइट" यह बुक १९ नवंबर को वर्ल्ड न्यूट्रीशियन डे पर लॉन्च की जाएगी।

Saturday, October 24, 2015 09:30 IST