फैशन डिज़ाइनर व अभिनेत्री पर्निया कुरैशी की फैशन वेबसाइट " पॉप अप विथ पर्निया" पर उनके द्वारा डिज़ाइन किये गए ऑउटफिट बड़ी ही आसानी से उपलब्ध हैं। उनकी यह वेबसाइट बहुत तेजी से लोगो के बीच पॉपुलर होती जा रही है. हाल ही में उनकी वेबसाइट के एक शॉपर उनसे अपनी फिल्म के क्रिएटिव डयरेक्टर के रूप में अप्रोच किया गया , यहाँ फिल्म बॉलीवुड फैशन पर आधारित है।
सूत्रों के मुताबिक "खरीदार पर्निया की क्रिएटिविटी से बहुत ही प्रभावित हैं , और वे चाहते है की वे अपनी इस क्रिएटिविटी को फिल्म के द्वारा लोगो तक पहुंचाए ,और उनका मानना है की पर्निया एक बेहतरीन क्रिएटिव डायरेक्टर साबित होंगी। शॉपर इस फिल्म को खुद प्रोडूस करेंगे, पर्निया इस फिल्म के ऑफर को स्वीकार करने का विचार कर रही है।

Saturday, October 24, 2015 12:30 IST