जॉन अब्राहम चंद दिनों पहले अपने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जख्मी हुए थे। उनके टखने में चोट आई थी अब वे इस चोट से बड़े ही तेजी से उभर रहे है। जॉन को एक महीने आराम करने की कहा गया और वे फिजिओ की मदत से जल्द से जल्द ठीक हो जायेगे।
सूत्रों की माने तो " जॉन नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते से मुंबई में ढिशूम फिल्म की शूटिंग में जुट जायेंगे। जॉन को जो चोट टखने में आई है उसके कारण उन्हें दर्द भी होरहा है पर इसके बावजूद वे नहीं चाहते है की फिल्म की टीम शूटिंग आगे खसकाए इसीलिए वे जल्द से जल्द ठीक होने की कोशिश कर रहे है।
अभिनेता की चोट फिल्म की शूटिंग शेड्यूल से प्रभावित नहीं हुई। एक्शन से भरपूर इस फिल्म के शूटिंग के लिए जॉन जल्द ही वापसी करेंगे।

Saturday, October 24, 2015 13:30 IST