अभिनेता आर. माधवन ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें उनके तमिल रीमेक 'थानी ओरुवन' में नाकारात्मक भूमिका निभाने की बात कही गई थी। माधवन ने बताया कि उन्होंने आगामी द्विभाषी फिल्म 'साला खडूस' के अलावा किसी भी फिल्म में काम करने की हामी नहीं भरी है।
माधवन इससे पहले कंगना रनौत के साथ 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में नजर आए थे। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की।
ट्विटर पर माधवन ने लिखा, "दोस्तों मैं व्यक्तिगत रूप से स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैंने कौन-सी फिल्में कबूल की हैं। बाकी सब अफवाहें हैं।"

Monday, October 26, 2015 15:30 IST