यशराज फिल्म के यूटूब चैनल वाय फिल्म के द्वारा हाल में ज़ारी किया गया वेब सीरीज 'बैंग बाजा बारात' के ट्रेलर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में अली फज़ल और नई अदाकारा अंगिरा धर मुख्य किरदार में नज़र आनेवाले हैं। इस वेब सीरीज में अली ने अपने फैंस को भी साथ काम करने का मौका दिया है।
वेब सीरीज की शूट पुणे में चल रही थी और अचानक अली के फैंस उन्से मिलने वहां पहुंच गए। करीब 3 घंटे इंतज़ार करने के बाद फैंस को अली से मिलने मौका मिला। फैंस से मिलकर अली ने ना सिर्फ उनसे बातचीत की बल्कि अपने पूरी टीम से फैंस का परिचय करवाया। इतना ही नहीं अली ने अपने फैंस को भेंट में अपने वेब सीरीज में काम करने का मौका भी दिया। इस वेब सीरीज में अली के फैंस अली की शादी में बाराती बनकर नज़र आनेवाले हैं।फैंस के मुताबिक अली के साथ काम करने का उनका सपना पूरा होगया।

Tuesday, October 27, 2015 12:30 IST