रेमो डिसूजा निर्देशित एव अभिनेता टाइगर श्रॉफ , जैकलिन और हॉलीवुड अभिनेता एव पहलवान नेथिन जोन्स अभिनीत भारत की अब तक की सबसे उम्दा सुपर हीरो वाली फिल्म "फ्लाइंग जट्ट" का फर्स्ट लुक जल्द ही यानी की इस महीने की २७ अक्टूबर को सभी के सामने आएगा।
फिल्म को लेकर फिल्म के टीम के साथ ही ऑडियंस भी इस फिल्म का इन्तेजार बेसब्री से कर रहे है। यह अभिनेता टाइगर श्रॉफ के करियर की महज़ दूसरी ही फिल्म है और उन्हें सुपरहीरो का क़िरदार अदा करनेका मौका मिल रहा है, यह उनके करिअर की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हो सकती है और उन्हें सफलता की ऊंचाई पर ले जा सकती है। टाइगर ने अपने लुक को वास्तविक बनाने के लिए बहुत मेहनत की है अपने लुक तथा बॉडी पे बहुत काम किया है । तो अब बस २७ तक फर्स्ट लुक का इन्तेजार करना है जब भारत का सबसे बड़ा सुपर हीरो "फ्लाइंग जट्ट" के रूप में सबके सामने होगा।

Tuesday, October 27, 2015 16:30 IST