हिन्दी फिल्म निर्माता सुभाष घई के प्रोडक्शन बैनर मुक्ता आर्ट्स ने 37 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1978 को घई ने की थी।
सुभाष घई ने ट्विटर पर लिखा, "24 अक्टूबर, 1978 को मुक्ता आर्ट्स की शुरुआत 'कर्ज' के साथ हुई थी। हम नए उद्यमों और नई यात्रा के साथ मुक्ता आर्ट्स के 37 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। सभी उतार-चढ़ाव में हमारे साथ रहने के लिए शुभचिंतकों और दोस्तों को धन्यवाद।"
मुक्ता आर्ट्स की पहली फिल्म 'कर्ज' में अभिनेता ऋषि कपूर थे। इसके बाद इसने 'हीरो', 'कर्मा', 'खलनायक', 'परदेस' और 'ताल' जैसी फिल्मों का निर्माण किया। घई ने प्रोडक्शन बैनर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला।

Tuesday, October 27, 2015 18:30 IST