बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि उनका अगला शो 'हीरोज' के जरिये 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान के 'सत्यमेव जयते' और महानायक अमिताभ बच्चन के 'आज की रात है जिंदगी' शो को टक्कर देने का कतई इरादा नहीं है। ऋतिक 'हीरोज' के सूत्रधार होंगे। यह शो उन लोगों की असल जिंदगी की सच्ची कहानियों पर आधारित होगा, जो अपनी चुनौतियों व मुश्किलों का दृढ़ता से सामना कर नायकों की तरह जीतकर सामने आए हैं।
ऋतिक ने शुक्रवार को शो के लांच पर आमिर और अमिताभ के शो से तुलना होने पर कहा, "सत्यमेव जयते' शो उन लोगों के बारे है, जो अपने अधिकारों और दूसरों की मुश्किलों के लिए लड़ते हैं लेकिन 'हीरोज' उन लोगों की सच्ची कहानियां हैं, जो उन समस्याओं और बाधाओं से ऊपर उठे हैं, जो उन्हें अपनी बाधाएं लगी थीं। तो इस तरह यह व्यक्तिगत कहानियों के बारे में है।"
'हीरोज' के निर्देशक समर खान ने कहा, "हां प्रत्येक शो में थोड़ी बहुत समानता और अंतर है, लेकिन मेरे ख्याल से हमारे लिए यह समझना अहम है कि आसपास मौजूद हर शख्स अब इन नायकों (हीरोज) का गुणगान कर रहा है।"

Tuesday, October 27, 2015 20:30 IST