कई फिल्मों में अपनी गायकी की प्रतिभा दिखा चुके मेगास्टार अमिताभ बच्चन का मानना है कि गीतों को बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अधिक इस्तेमाल के कारण संगीत आज काफी 'जटिल' हो गया है। अमिताभ फिलहाल स्टार प्लस के शो 'आज की रात है जिंदगी' की मेजबानी कर रहे हैं। उन्हें शो के हर एपिसोड की शुरुआत में गाते देखा जा सकता है।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में पोस्ट किया, "यह काफी जटिल दुनिया है। यह सही गायन के बजाय इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में अधिक जानकारी हासिल कर रहा है। गीतों में जो खामी रह जाती थी, उसे अब कम्प्यूटर से ठीक कर लिया जाता है। गीत गाना अब उलझन में नहीं डालता।"
रिकॉर्डिग रूम के अंदर गाने के दौरान की अपनी कुछ फोटो साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, "पिछले गीतों को नया रूप दिया जा रहा है। वे कीमत मांगते हैं और यह कीमत समय व समर्पण है।"
उन्होंने कहा कि संगीत हालांकि एक अलग दुनिया है, लेकिन यदि यह हमारी जिंदगी में न हो तो जिंदगी एक भूल की तरह होगी।

Wednesday, October 28, 2015 10:30 IST