निर्देशक उमंग कुमार ने बताया कि सरबजीत पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग 25 नवंबर से शुरू होगी।
हॉलीवुड फिल्म 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' के प्रीमियर में उमंग ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने सरबजीत पर तलाश पूरी कर ली है। मैं पंजाब से वापस आया हूं और पटियाला व दिल्ली जाऊंगा।
उन्होंने कहा कि हम 25 नवंबर से शूटिंग शुरू देंगे।
फिल्म भारतीय किसान सरबजीत पर आधारित है, जिसे आतंकवाद और जासूसी का दोषी पाए जाने के बाद मौत की सजा सुनाई गई थी। कुछ दिनों बाद पाकिस्तान की जेल में कैदियों ने उन पर हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई। हालांकि उनकी बहन आखिर तक उन्हें निर्दोष बताती रहीं।
उमंग को पटियाला में सरबजीत की बहन दलबीर कौर के घर देखा गया। उन्होंने अपनी टीम के साथ वाघा सीमा और आसपास के गांवों का भी दौरा किया।
फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, सरबजीत की बहन दलबीर कौर के किरदार में नजर आएंगी। वहीं सरबजीत का किरदार फिल्म में रणदीप हुड्डा निभाएंगे।

Wednesday, October 28, 2015 12:30 IST