अभिनेता इरफान खान के लिए यह साल अब तक काफी व्यस्तता भरा रहा है, लेकिन वह अपने व्यस्तता भरे कार्यक्रमों से दो दिन का समय निकाल अपने गृहनगर जयपुर पहुंचे हैं।
इस माह की शुरुआत में इरफान की फिल्म 'जज्बा' और 'तलवार' रिलीज हुई है। वह एक विशेष अभियान 'रीसर्जेट राजस्थान' का चेहरा बनाए गए हैं।
उन्होंने इस अभियान के लिए राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी मुलाकात की।
इरफान ने एक बयान में कहा, "मुझे जयपुर वापस जाने का विचार पसंद आया। यह मेरा गृहनगर है और यह मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। मुझे अब अभियान की बदौलत जल्दी जल्दी वहां की यात्रा करने की उम्मीद है।"
इरफान आगे हॉलीवुड फिल्म 'इंफर्नो' में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ टॉम हैंक्स भी हैं। रॉन हॉवर्ड निर्देशित यह फिल्म अगले साल 14 अक्टूबर को रिलीज होनी है।

Wednesday, October 28, 2015 19:30 IST