फिल्म इंडस्ट्री में आजकल चर्चा का विषय है कि अभिनेता जय भानुशाली को निर्देशक इ.निवास की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म में लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है। निर्देशक इ.निवास इस से पहले शूल, लव के लिए कुछ भी करेगा और टोटल सियाप्पा जैसे कई फिल्मे कर चुके है।
सूत्रों के मुताबिक जय हाल ही में फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है , जय ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी है और उन्हें यह बहुत पसंद आयी है। फिल्ममेकर का यह मानना है की जय इस रोल के लिए एकदम सही है। यह फिल्म अगले साल फरवरी तक फ्लोर पर आएगी।

Wednesday, October 28, 2015 21:30 IST