सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि 'मेरे ढाई साल के बेटे अबराम ने रोहित शेट्टी से मिलने के बाद कार से खेलना सीखा।' यह मानना है खुद शाहरुख खान का। शाहरुख ने बताया कि अबराम 'दिलवाले' के सेट पर रोहित से मिला। उन्होंनेकहा, 'मेरा बेटा चार दिन के लिए यहां (रामोजी फिल्म सिटी) आया। रोहित के साथ उसने सिर्फ 25 मिनट बिताए और कार से खेलना सीखा।
शाहरुख के अनुसार, अबराम ने इससे पहले कभी कार से नहीं खेला। उन्होंने कहा, "मैं जब उससे वीडियो चैट से बात कर रहा था तो उसे कार से खेलता देखकर हैरान रह गया।' वे इस बात से हैरान हैं कि इतनी कम उम्र में भी उनके सबसे छोटे बेटे को कारों के नाम पता हैं। उन्होंने कहा, 'उसने कार से खेलना रोहित से सीखा। उसे कारों के नाम भी पता हैं।'

Thursday, October 29, 2015 11:30 IST