बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा टीवी सीरियल 'आज की रात है जिंदगी' में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ 'बेटी बचाओ' अभियान का मैसेज देंगी। खबर के मुताबिक, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी और कपिल शर्मा के बाद टीवी सीरियल स्टार प्लस पर सोनाक्षी नजर आएंगी।
सूत्रों के मुताबिक उन्होंने बताया कि, ''देश में जहां बेटों के जन्म पर खुशियां मनाई जाती हैं और बेटी के जन्म पर निराशा छा जाती है। इस धारणा को बदलने के लिए यह छोटा लेकिन शक्तिशाली कदम है।"
अमिताभ बच्चन श्वेता बच्चन-नंदा के पिता हैं, उन्होंने कहा, "मेरी पहली संतान बेटी थी और मेरी बेटी की पहली संतान भी बेटी थी और मेरे बेटे की भी पहले बेटी ही है और मुझे गर्व है कि हमारे परिवार को बेटियों का आर्शीवाद मिला है।"

Friday, October 30, 2015 10:30 IST