अमेरिकी टीवी सीरियल''क्वांटिको''में एक्टिंग के लिए सराहना पा रही बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बारे में बताया जाता है कि उन्हें अमेरिकी सेलिब्रिटी टॉक शो की मेजबानी करने के लिए संपर्क किया गया है।
प्रियंका धीरे-धीरे अमेरिका में अपने पंख पसार रही हैं। पहले उन्होंने एक म्यूजिक कॅरियर की शुरूआत की और फिर फिल्म' 'प्लेन्स''में डिज्नी चरित्र को अपनी आवाज दी। इसके अलावा वह अमेरिका के मेन स्ट्रीम टेलीविजन ड्रामा एबीसी के ''क्वांटिको''का हिस्सा बनीं।
खबर के मुताबिक, ''उन्हें एबीसी द्वारा अमेरिकी सेलिब्रिटी टॉक शो की मेजबानी करने की ऑफर मिला है। इस ऑफर पर उन्होंने अभी निर्णय नहीं किया है।''

Friday, October 30, 2015 16:30 IST