आपको शाहरुख खान की हॉकी पर बनी शानदार फिल्म 'चक दे इंडिया' की गोलकीपर 'विद्या शर्मा' तो याद होगी। यह किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस विद्या मालवड़े जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'यारा सिली सिली' में भी नजर आएंगी। सुभाष सहगल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने एक राजनीतिज्ञ की भूमिका निभाई है।
इस बारे में विद्या ने बताया, 'मैं फिल्म 'यारा सिली सिली' में एक राजनीतिज्ञ का किरदार निभाने जा रही हूं, जो मेरी पूर्व की फिल्म में निभाए गए किरदार से अलग होगा। हालांकि यह एक संक्षिप्त किरदार है, लेकिन मेरी भूमिका काफी मजबूत है। यह भूमिका मजेदार है, बोल्ड है और एक छाप छोडने वाला चरित्र है।'
उन्होंने यह भी बताया, 'मेरी भूमिका किसी भी वास्तविक राजनीतिज्ञ के जीवन पर आधारित नहीं है, लेकिन मैं अपनी भूमिका खुद निभा रही हूं।'
विद्या फिल्म 'किडनैप' में भी नजर आई थीं। उन्होंने अपने को-स्टार और पॉपुलर बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी की सराहना की और कहा कि सेट पर उनके साथ शानदार वक्त बिताने का मौका मिला।
आपको बता दें कि फिल्म 'कहानी' में विद्या बालन के साथ काम कर चुके परमब्रत ने इस फिल्म में एक्ट्रेस पाओली डैम के साथ मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म छह नवंबर को रिलीज होने वाली है।

Friday, October 30, 2015 21:30 IST