ब्लड कैंसर से जिंदगी की जंग जीतने वाली अभिनेत्री लीजा रे का कहना है कि वह इस बीमारी से लड़ते वक्त कभी हताश नहीं हुईं। उम्मीद, सहयोग और हास्य ने इस बीमारी से निजात दिलाने में मदद की। लीजा ने एक ट्विटर चैट सत्र में कैंसर से संबंधित विभिन्न सवालों का जवाब दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा, कैंसर आपको भावनात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है, जो आपके विचारों पर असर डालता है। केमो मस्तिष्क भी एक सच्चाई है, लेकिन ध्यान एवं सहयोग मददगार है। मैंने बुरा वक्त देखा है, लेकिन कैंसर के दौरान कभी हताश या निराश नहीं हुई। उम्मीद, मदद व हास्य ने मदद की।
लीजा ने ट्विटर पर मौजूद अपने प्रशंसकों से कहा, आपका बुरा समय आपकी उन्नति का वक्त है। यह पूछे जाने पर कि कैंसर के दौरान किन बातों का ख्याल रखा जाए? लीजा ने कहा, बहुत से रोग निरोधी उपाय मदद कर सकते हैं। प्रसंस्कृत (प्रोसेस्ड) खाने से बचें, हरी सब्जियां खूब खाएं और रोजाना व्यायाम करें..अपने शरीर पर ध्यान दें। आर्थिक रूप से तैयार रहें।

Saturday, October 31, 2015 09:30 IST