फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने कहा है कि 'दिलवाले' में उनके सह कलाकार शाहरुख खान एक बेहतरीन पिता हैं।
पहली बार शाहरुख खान के साथ काम कर रहे 28 वर्षीय वरुण ने कहा कि शाहरुख के छोटे बेटे अबराम के साथ खेलने में उनका अच्छा समय व्यतीत हुआ। वरुण ने बताया कि गौरी ने शाहरुख को अबराम के बारे में ज्यादा बात नहीं करने को लेकर चेतावनी दी।
यहां चल रहे मामी मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में वरुण ने कहा, निश्चित रूप से उसके साथ मैं सबसे ज्यादा खेला...वह मुझे बहुत पसंद है...मैं उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा क्योंकि गौरी मैम ने शाहरुख सर को अबराम के बारे में ज्यादा बात नहीं करने को कहा है और ऐसे में मैं उसके बारे में सभी बातें नहीं करूंगा।
फिल्म निर्माता डेविड धवन के बेटे वरुण एक पिता के तौर पर किंग खान की तारीफ करते नहीं थकते हैं। शाहरुख खान के तीन बच्चे अबराम, आर्यन और सुहाना हैं।

Tuesday, November 03, 2015 18:30 IST