प्रेम रतन धन पायो सॉन्ग लोगो का चहेता बना हुआ है क्यूंकि हर कोई इस गाने स्टेप कॉपी कर रहा है और डबमैश बना रहा है तथा सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। शबीना खान इस सॉन्ग में की गयी कोरियोग्राफी से भेद खुश है क्यूंकि यह हिट हो चूका उनका स्टेप हर कोई कर रहा है। शबीना कहती है में आस्चर्य चकित हु की हर उम्र के लोगो को यह सॉन्ग पसंद आया है। सोनम कपूर ने भी अपने दोस्तों का स्टाफ और फैंस का इस सॉन्ग का डबमैश वीडियो अपने इंस्टाग्राम के अकॉउंट से साझा किया।
शबीना ने इस फिल्म में १० में से ८ सॉन्ग कोरियोग्राफ किये है। शबीना फिल्म में सिर्फ २ ही गाने कोरियोग्राफ करने वाली थी लेकिन सोनम और सलमान खान संग उनकी अच्छी टुनिंग देख सूरज ने फिल्म और ६ अतिरिक्त सॉन्ग कोरिओग्राफ करने के लिए कहा।

Wednesday, November 04, 2015 17:30 IST