पूर्व मिस इंडिया और बाद में बॉलीवुड का रुख करने वाली नेहा धूपिया को लगता है कि देश के फैशन पटल से सुपरमॉडल्स का दौर खत्म हो रहा है, क्योंकि ज्यादातर मॉडल्स को फिल्मी पर्दे की चकाचौंध अपनी ओर खींच लेती हैं। हालांकि साथ ही नेहा का मानना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
हालांकि मधु सप्रे, शीतल मल्लार, मेहर जेसिया रामपाल जैसी कई सुपरमॉडलों ने रैंप को ही चुनकर बॉलीवुड से दूरी बनाए रखी। अब अपने मॉडलिंग करियर में थोड़ा समय देने के बाद ही कई मॉडल बॉलीवुड का रुख कर लेती हैं। इसी चलन को देखते हुए नेहा ने कहा, 'देश में सुपरमॉडल का दौर कब का खत्म हो गया है, क्योंकि कई सुपरमॉडलों को बॉलीवुड के कीड़े ने काट लिया है।'
नेहा ने एक साक्षात्कार में कहा, 'बॉलीवुड केवल ज्यादा समय तक चलने वाला एक फायदेमंद व्यवसाय है। अगर आप इन सभी लड़कियों को देखें, दीपिका, नरगिस या लीजा से पूछें सभी फिल्मों में इसलिए आना चाहती हैं, क्योंकि मॉडलिंग के करियर में सुरपमॉडल बनने के बाद तरक्की की रफ्तार बेहद धीमी हो जाती है।'
नेहा ने कहा, 'किसी को भी तरक्की से क्यों रोका जाए। यह आगे बढ़ने की एक सीढ़ी है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।' नेहा फिलहाल मॉडल हंट कार्यक्रम 'किंगफिशर सुपरमॉडल्स 3' के निणार्यकों में से एक हैं।

Wednesday, November 04, 2015 18:30 IST