ऑनस्क्रीन जितने चुलबुले और मज़ाकिया मनीष पॉल नज़र आते है वे रियल लाइफ में भी इतने ही खुश मिज़ाज़ और मज़ाकिया है। मनीष हर किसी से एक अच्छा रिलेशन बनाये रखते हैं, और वे अपने स्टाफ को भी अपनी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा मानते हैं, अपने स्टाफ से भी उनकी बहुत अच्छी ताल मेल है।
हाल ही में मनीष ने कई सालो से उनके मेकअप आर्टिस्ट रह चुके नसीर खान को इस त्यौहार पर एक विशेष उपहार देने का फैसला लिया, और उन्होंने नासिर खान को उपहार के रूप में बाइक दी।
सूत्रों के मुताबिक मनीष के मेकअप आर्टिस्ट ने उनसे कुछ घंटो की छुट्टी मांगी जब मनीष ने उनसे पुछा कि कहाँ जा रहे हो तो उन्होंने बताया कि बाइक रिपेयर करने के लिए जा रहा हूँ और जब मनीष ने उनकी बाइक देखी तो उन्हें अहसास हुआ कि इस बाइक की वजह से उनके मेकअप आर्टिस्ट को बहुत तकलीफ हो रही है, मनीष ने नसीर को एक दिन की छुट्टी दी और अपने मैनेजर से उन्हें इस दीवाली उपहार के रूप में बाइक देने के लिए कहा, नसीर खान पिछले आठ सालो से मनीष के साथ है।

Wednesday, November 04, 2015 19:30 IST