सुशांत पिछले काफी वक्त से फिल्म मेकिंग कोर्स करना चाहते थे. पर अपने बिज़ी शेड्यूल की वजह से समय नहीं निकाल पा रहे थे पर अब सुशांत मार्च तक अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग ख़त्म कर फिल्म मेकिंग के कोर्स के लिए अमेरिका जायेंगे। सुशांत सिंह इन दिनों क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर आधारित बायोपिक की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. और वे हमेशा से ही अमेरिका के "यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, लोस एंजेलेस" से फिल्म मेकिंग का कोर्स करना चाहते थे लेकिंग बिज़ी शेड्यूल होने के कारण वे समय नहीं निकल प् रहे थे पर अब उन्होंने फैसला किया है की वे अगले साल एडमिशन लेंगे.
इस बारे में सुशांत का कहना है की " मैंने जब टेलीविज़न की शूटिंग समाप्त की थी तभी "यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया , लोस एंजेलेस" जाना चाहता था पर उस समय मुझे "काय पो छे" मूवी का प्रस्ताव मिल गया इसीलिए मैं जा नहीं पाया, क्योकि मुझे मेरी पहली फिल्म से ही अपना बेस्ट परफॉरमेंस देना था "

Thursday, November 05, 2015 14:30 IST