अभिनेता अली फजल ने कहा है कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'फैन' का हिस्सा होने को लेकर उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं। लेकिन वह शाहरुख के बड़े फैन (प्रशंसक) तो हैं, परंतु वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म में शाहरुख के साथ अभिनय कर रहे हैं, अली ने आईएएनएस से कहा, "बहुत से लोग मुझसे यह पूछ रहे हैं, लेकिन मैं शाहरुख का प्रशंसक तो हूं पर 'फैन' का हिस्सा नहीं हूं।"
'फैन' में वलुस्का डीसूजा, इलियाना डीक्रूज और श्रिया पिलगांवकर भी हैं।
फिल्म अगले वर्ष 15 अप्रैल को रिलीज होगी।
अली, मुदस्सर अजीज निर्देशित अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में दिखाई देंगे।

Thursday, November 05, 2015 15:30 IST