अभिनेत्री तापसी पन्नू ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वेट्रिमारन की तमिल थ्रिलर "विसरनाई" को उत्कृष्ट करार देते हुए कहा कि इस फिल्म ने उन्हें सांस भी नहीं लेने दी। तापसी ने इन दिनों चल रहे 17वें जियो एमएएमआई मुंबई फिल्म समारोह में फिल्म देखी।
तापसी ने बताया कि फिल्म ने मुझे एक मिनट भी सांस नहीं लेने दी। इस फिल्म ने मुझे जो भी अनुभव दिए हैं, उससे मैं हैरान नहीं हूं। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म पुलिस के अत्याचार के बारे में है।
तापसी ने कहा कि फिल्म देखने के अनुभव को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। यह एक उत्कृष्ट कृति है और इससे फर्क नहीं पड़ता कि वेट्रिमारन सर को एक फिल्म बनाने में लगभग पांच वर्ष लग जाते हैं। तमिल फिल्म "आदुकलम" में वेट्रिमारन के साथ काम कर चुकीं तापसी ने कहा कि अपनी नवीनतम फिल्म से उन्होंने अपना स्तर और ऊंचा उठा लिया है।

Friday, November 06, 2015 09:30 IST