अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा है कि अभिनय के मामले में वह स्वार्थी बन जाती हैं।
दीपिका ने अपनी आगामी फिल्म 'तमाशा' के गीत 'वाट वाट वाट' को जारी किए जाने के मौका पर कहा, ''हम सभी हर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन जब मैं पूरी तस्वीर देखती हूं तो एक कलाकार के रूप में मैं पूरी तरह स्वार्थी हूं।
दीपिका इस साल अपनी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं।
अभिनेत्री ने कहा कि इससे पहले 'पीकू' प्रदर्शित हुई। अब 'तमाशा' और उसके बाद 'बाजीराव मस्तानी' प्रदर्शित होगी। इसलिए एक कलाकार के रूप में, मैं बहुत खुश हूं।
फिल्म 'तमाशा' के बारे में उन्होंने कहा कि फिल्म परंपरागत ढाचे को तोड़ते हुए, अलग तरह की परेशानियां व्यक्त की गई हैं, और मुझे लगता है कि इससे हम अलग तरह के किरदार की मनोदशा व्यक्त कर रहे हैं।
फिल्म में रणबीर कपूर भी हैं।

Friday, November 06, 2015 16:30 IST