बॉलीवुड में फिल्म 'हीरो' के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री आथिया शेट्टी का मानना है कि 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान की सह-कलाकार सोनम कपूर बेस्ट स्टाइल आइकन हैं और उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती।
सुनील शेट्टी की बेटी आथिया ने 'फेमिना फ्रलोंट' फैशन लॉन्च के दौरान कहा, "बॉलीवुड में सोनम बेस्ट स्टाइल आइकन हैं, किसी से भी उनकी तुलना नहीं की जा सकती।"
जब आथिया से सोनम कपूर की तुलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "उनकी खुद की पहचान है। वह खूबसूरत हैं और आज प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।"
आथिया ने कहा कि उनका अपना स्टाइल है, जो काफी अलग है।
उन्होंने कहा, "मैं साधारण हूं। मैं वही पहन कर खुश हूं, जिसमें में आरामयदायक हूं। मेरे लिए वो सब पहनना जरूरी नहीं, जो स्टाइल में हो। हमें वहीं कपड़े पहनने चाहिए, जो आप पर अच्छे लगें और साथ ही आप आरामदायक रहें।"
वर्तमान में आथिया अपनी सफलता के लिए कड़ी मेहनत में जुटी हैं।
उन्होंने बतया, "मैंने बॉलीवुड प्रवेश के बाद बहुत कुछ सीखा, और उनके नए साल का संकल्प कड़ी मेहनत और धैर्य होगा।"

Saturday, November 07, 2015 15:30 IST