आमिर केवल अपनी फिल्मों के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया चाहते हैं, कोई पुरस्कार नहीं। यह कहना है आमिर की पत्नी फिल्मकार किरण राव का।
यहां जियो मामी फिल्म समारोह के 17वें संस्करण के मौके पर किरण ने कहा, "आमिर हमेशा कहते हैं कि लोग उन्हें पुरस्कृत करते हैं, उन्हें और कुछ नहीं चाहिए। वे कहते हैं कि दर्शकों की प्रतिक्रिया उनके लिए सबसे महत्पवूर्ण है।"
आमिर किसी भी पुरस्कार समारोह में बेहद कम शामिल होते हैं।
अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' में वे एक वृद्ध होते पहलवान के रूप में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने काफी वजन भी बढ़ाया है, लेकिन किरण ने बताया कि फिल्म के एक भाग में युवा दिखने के लिए उन्हें अतिरिक्त वजन कम भी करना है।
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले वर्ष 23 दिसंबर को रिलीज की जाएगी।

Saturday, November 07, 2015 21:30 IST