बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि दिग्गज अभिनेता जैकी चेन सुपर हीरो हैं और उनके साथ काम करना सुखद है। सोनू, जैकी के साथ 'कुंग फू योगा' में काम कर रहे हैं।
सोनू ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से बातचीत के दौरान जैकी की प्रशंसा की। उनके एक प्रशंसक ने जब उनसे चेन के साथ काम के अनुभव के बारे में पूछा तो सोनू ने लिखा, "जैकी सुपरह्यूमन हैं। वह सेट पर हर किसी का खयाल रखते हैं। उनके साथ काम करना सुखद है।"
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भारत में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच तीन फिल्म समझौते पर हस्ताक्षर हुए। यह फिल्म इसी समझौते का हिस्सा है। स्टेनली टोंग द्वारा निर्देशित मारधाड़ से भरपूर इस हास्य फिल्म की शूटिंग दुबई में हुई। इसके बाद फिल्म की शूटिंग बीजिंग में होगी और फिर भारत में इसकी शूटिंग होगी।

Sunday, November 08, 2015 11:30 IST