बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये से भी अधिक कमाई करने वाली हालिया फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' के निर्देशक लव रंजन का कहना है कि उनकी फिल्म साबित करती है कि फिल्मकार नामचीन स्टार के बिना भी सफल फिल्में बना सकते हैं।
रंजन ने यहां कहा, "हमें कड़ी मेहनत का फल मिलने पर बेहद खुशी होती है। हमारी फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। मैं बहुत खुश हूं। अगर हमारी फिल्म अच्छी नहीं होती तो लोग इसे इतना पसंद नहीं करते। "
उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि लोग मेरे इस विचार से सहमत हुए कि बड़े सितारों के बिना भी सफल फिल्में बनाई जा सकती हैं। फिल्म ने अच्छी कमाई की है। मेरा काम अच्छी फिल्म बनाना है। एक फिल्म कितनी कमाई करेगी, यह सोचना मेरा काम नहीं है।"

Monday, November 09, 2015 14:30 IST