मंच पर अपने अभिनय कौशल की झलक दिखा चुके मशहूर फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली का कहना है कि नाटकों में एक शुद्धता होती है।
इम्तियाज ने यहां पृथ्वी थियेटर महोत्सव के दौरान संवाददाताओं से कहा, "मैंने शुरुआत में कुछ वर्षो तक नाटकों में अभिनय किया। उसके बाद नाटकों का निर्देशन शुरू किया, इसलिए एक मंच कलाकार होने के नाते मुझे हमेशा इस बात पर गर्व होता है कि फिल्मजगत का पहला परिवार या खानदान (कपूर) रंगमंच से जन्मा है।"
इम्तियाज का कहना है कि एक निर्देशक के रूप में दिवंगत अभिनेता-फिल्मकार राज कपूर हमेशा उनकी प्रेरणा रहेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे एक दर्शक के रूप में उनकी सभी फिल्में पसंद हैं। वह एक महान निर्देशक हैं। इम्तियाज की अगली फिल्म 'तमाशा' है।

Tuesday, November 10, 2015 21:30 IST