बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि वह एक अभिनेत्री होने के चलते कभी कभी जरूरत से ज्यादा सोचती-विचारती हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि वह समय बीतने के साथ सियानी होती जा रही हैं।
हुमा पिछले सप्ताह राजधानी दिल्ली में थीं। इस दौरान उन्होंने बताया, "वक्त ने मुझे सब्र करना सिखाया है। हम एक अभिनेत्री होने के चलते कभी कभी हालातों को लेकर जरूरत से ज्यादा चिंता या सोच विचार करने लगते हैं। मेरे ख्याल से हम ऐसा इसलिए सोचते हैं, क्योंकि हमें ऐसा सोचने की आदत होती है। लेकिन मेरे ख्याल से मैं वक्त के साथ सियानी हो गई हूं।"
हुमा ने आगे कहा, "मेरे ख्याल से जिंदगी का चीजों को समझाने-बताने का अपना एक अलग तरीका होता है। कभी कभी आपने जिन चीजों की कल्पना या जिनके बारे में सोचा भी नहीं होता, वे खुद ही घटित हो जाती हैं।"
हुमा दिल्ली में टाइटन रागा की मूनलाइट घड़ियों के कलेक्शन का लांच करने आई थीं।

Thursday, November 12, 2015 21:30 IST