नेपाली मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने महिला सशक्तीकरण का एक नया तरीका निकाला है। उन्होंने अपने लिए महिला बॉडीगार्ड रखी है। मनीषा का कहना है कि सिर्फ महिलाएं ही एक-दूसरे की हिफाजत कर सकती हैं।
मनीषा ने महिला बॉडीगार्ड रखने की जानकारी ट्विटर पर दी, "महिला बॉडीगार्ड ही एक-दूसरे की रक्षा कर सकती हैं। समाज सेवा घर से शुरू होती है और उसके बाद समाज तक पहुंचती है।"
मनीषा जल्द ही मलयालम फिल्म 'इटवापाती' में नजर आएंगी। वह हिंदी फिल्म 'चेहरे' के लिए भी कमर कस रही हैं।

Tuesday, November 17, 2015 09:30 IST