अभिनेता रणवीर शौरी ने कहा है कि पत्नी कोंकणा सेन शर्मा से अलगाव के बावजूद वह उनके निर्देशन में बनने वाली फिल्म में काम करेंगे।
यहां एक फिल्म समारोह के मौके पर रणवीर ने आईएएनएस को बताया, "मैं रजत कपूर के साथ एक नाटक में काम कर रहा हूं। इसके बाद मैं एक फिल्म में काम करूंगा, जिसका निर्देशन कोंकणा करेंगी। फिल्म का नाम 'डेथ इन अ गंज' है।"
कोंकणा ने फिल्म की पटकथा भी लिखी है। ऐसा लगाता है कि वह अभिनय और निर्देशन, दोनों क्षेत्रों में कुशलता साबित कर चुकीं अपनी मां अर्पणा सेन के पदचिह्नें पर चलने को पूरी तरह तैयार हैं।
कोंकणा ने पांच वर्षो के वैवाहिक जीवन के बाद पिछले दिनों अपने पति रणवीर से अलग होने के फैसले की घोषणा की थी।
हालांकि कोंकणा ने कहा है कि उन्हें रणवीर के साथ काम करने में कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि वह एक अच्छे कलाकार हैं और वे दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं।

Tuesday, November 17, 2015 10:30 IST