'विवाह' और 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री अमृता राव के गले में संक्रमण हो गया है। चिकित्सकों का कहना है कि अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
अमृता ने ट्विटर पर लिखा, "हैलो। दिन कैसा है? मैं गले के संक्रमण से अब उबर रही हूं। आज भी कई तरह की गोलियां खाईं।"
33 वर्षीया अमृता 'इश्क विश्व', 'वेलकम टू सज्जनपुर', 'सत्याग्रह' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह आगे फिल्म 'द लिजेंड ऑफ कुणाल' में नजर आएंगी।

Tuesday, November 17, 2015 11:30 IST