बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऎश्वर्या रॉय की बेटी आराध्या चार वर्ष की हो गई है। अभिषेक बच्चन ने टि्वटर के जरिए अपनी बेटी आराध्या को जन्मदिन की बधाई दी है।
गौरतलब है कि आराध्या का जन्म 16 नवंबर, 2011 को हुआ था। गौरतलब है कि आराध्या अपने दादा यानी अमिताभ बच्चन की सबसे लाडली है। अमिताभ ने आराध्या के पहले जन्मदिन पर उसे एक बी एम डब्लू कार तोहफे में दी थी। आरध्या के इस जन्मदिन पर अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर इंडोनेशियाई विजुअल आर्टिस्ट द्वारा बनाया गया आराध्या का एक स्केच भी शेयर किया।
अभिषेक ने टि्वट किया कि मेरी नन्ही परी को जन्मदिन की बधाई। गौरतलब है कि आराध्या ज्यादातर मौकों पर पिंक कलर की ड्रेस में नजर आती है। आराध्या की पोशाक बच्चन परिवार के फैशन डिजाइनर द्वारा तैयार की जाती है।

Wednesday, November 18, 2015 12:30 IST