टेलीविज़न की महारानी एकता कपूर फिर से नए फैमिली ड्रामा सीरियल "प्यार को हो जाने दो" से लोगो का एंटरटेन कर रही हैं, और सीरियल में अहम किरदार में दिलों की धड़कन इक़बाल खान और मोना सिंह नज़र आएंगे। इस सीरियल को लोगो का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। हालही में इस सीरियल का एक सीन शूट किया जा रहा था जिसमे मोना ने १७ बार अपने कपडे बदले, और वे हर २ मिनट में चेंज कर के एक अलग रूप में नज़र आ रही थी. क्युकी यह शो एक घंटे का है इसीलिए उन्हें जल्द से जल्द चेंज करना था।
इस बारे में मोना का कहना है कि " प्यार को हो जाने दो यह बहुत ही बेहतरीन सीरियल है, ऑडियंस ने इस तरह के सीरियल शायद ही कभी देखा हो, मैंने जब इस सीरियल के विषय के बारे में सुना तभी मुझे लगा था की मुझे इस सीरियल में हिस्सा लेना चाहिए और में यह किरदार बहुत ही अलग और चुनौतीपूर्ण है।

Thursday, November 19, 2015 11:30 IST