अब करणवीर बोहरा नयी इनिंग खेलने के लिए तैयार है , वे जल्दी बिग स्क्रीन पर धमाल करने के लिए तैयार हो गए है। बहुआयामी अभिनेता जो की अपने अदाकारी से कई चैलेंजिंग, अहम भूमिकाओं से कई टीवी सीरीज से नाम कमाया है और इस नाम को अब और भी आगे लेकर जा रहे है। अब वे ओन स्क्रीन इमेज को और बेहतर कर रहे है ,यह टैलेंटेड अभिनेता सुपर स्टार शाहरुख़ खान बाज़ीगर और डर फिल्म से कामयाबी हासिल की थी वैसे ही कामयाबी यह अभिनेता दोहराना चाहता है।
करणवीर उनके बिग बॉलीवुड डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके है और फिल्म की शूटिंग पिछले १० दिनों से मनाली में चल रही है अब निर्माताओ ने प्रतिभाशाली अभिनेता समीर कोचर को बेहद ही अहम किरदार के लिए साइन किया है। समीर इस से पहले (२०१२) डेंजरस इश्क़ में नजर आये थे , वे टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है जिसे हर कोई जानता है।

Thursday, November 19, 2015 13:30 IST