टेलीविजन की खूबसूरत जोड़ी जय भानुशाली और माही विज जल्द ही खतरों के खिलाडी के सातवे सीजन की खातिर अर्जेंटीना के लिए उड़ान भरेंगे। इस शो को लेकर दोनों भी बहुत ही उत्सुक है क्यूंकि यह शो एक्शन से भरपूर है साथ ही जय और माही के पास अर्जेंटीना को लेकर कुछ ओर भी प्लान है। वैसे यह जोड़ी फुटबॉल के दीवाने है तो वे फुटबॉल मैच देखने का प्लान कर रहे है।
सूत्रों के मुातबिक जय और माही खतरों के खिलाडी का शूट शुरू होने के कुछ दिन पहले अर्जेंटीना पहुंचकर फुटबॉल मैच का लुफ्त लेना चाहते है और खूबसूरत जगहों पर जाना चाहते है।

Thursday, November 19, 2015 15:30 IST