विवेक ओबेरॉय फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में एक शादीशुदा व्यक्ति का किरदार है। इस फिल्म में तीन से ४ सीन किचन में कूक करते वक्त के है। विवेक चाहते थे की यह सीन बिलकुल असली लगे और विवेक की हमेशा से यह ख्वाहिश रही है की वे कुकिंग सीखे तो क्या अब उन्हें मौका और माहौल दोनो मिल गए।
विवेक ने कुकिंग सिखने के लिए उनके घर की मास्टर शेफ यानी उनकी वाइफ को चुना। विवेक ने एक हफ्ते के भीतर तीन से चार उनकी पसंदीदा रेसिपीज़ बनाना सिख लिया। सीन फिल्माने से पहले विवेक ने प्रैक्टिस की तथा सीन फिल्माने के समय उनकी वाइफ प्रियंका सेट पहुँच कर पति विवेक का हौसला बढ़ाया और सपोर्ट किया।
विवेक बताते हैं, काश मेरे वाइफ की खाना बनाने की खासियत मुझमे भी होती, में भी अच्छे अच्छे पकवान बना सकता जैसे मेरी वाइफ हर दिन बनाती है , मेने भी खाना बनाने की कोशिश की है और यह करते वक्त काफी मजा भी आया। प्रियंका मुझे इस तरह देख बहुत खुश थी की मई किस तरह रेसिपीज़ की तलाश कर रहा हु। मुझे लगता है मेने अपने काम के साथ अच्छा न्याय किया है।

Thursday, November 19, 2015 19:30 IST