अभिनेत्री युविका चौधरी भले ही 'बिग बॉस' के घर से बाहर आ गई हों लेकिन, उनका मानना है कि रियलिटी शो 'बिग बॉस नौ' में भाग लेना सौभाग्यशाली रहा।
युविका ने मंगलवार को यहां मीठीबाई कॉलेज में कहा, `आपको जीवन में केवल एक बार 'बिग बॉस' का अनुभव मिलता है और मैं यह कहना चाहूंगी कि मेरा अनुभव सौभाग्यशाली रहा। मुझे नहीं लगता था कि आप जिंदगी की किसी भी चीज को छोड़कर दूर रह सकते हैं विशेष रूप से फोन, परिवार और दोस्तों के बिना।`'बिग बॉस' के घर से बाहर होने वाली युविका पांचवी प्रतियोगी थीं।

Saturday, November 21, 2015 13:30 IST