बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'एयरलिफ्ट' के टीजर की उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सराहना की। यह फिल्म इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों की निकासी पर आधारित है। अक्षय ने बुधवार सुबह फिल्म का ट्रेलर जारी किया। वहीं ट्विंकल ने ट्विटर पर इसकी सराहना करते हुए लिखा, `एयरलिफ्ट का टीजर अद्भुत है।`
उल्लेखनीय है कि दो-मिनट के इस टीजर में 48 वर्षीय अभिनेता को प्रभावशाली व्यापारी के रूप में दिखाया गया है। उनकी ताकत से कई दुश्मन बन गए हैं।इसमें 1990 दशक के इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों की निकासी की झलक दिखाई गई है।अक्षय ने इससे पहले उल्लेख किया था कि उन्हें फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है।उन्होंने ट्विटर पर लिखा, `कितने लोग कुवैत निकासी के बारे में जानते हैं? मैं सच्ची कहानी का हिस्सा बनने के लिए गर्व महसूस कर रहा हूं।`राजा कृष्णा मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म में अभिनेत्री निम्रत कौर भी हैं। यह फिल्म अगले साल 22 जनवरी को प्रदर्शित होगी।

Saturday, November 21, 2015 15:30 IST