अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि वह अपनी आगामी फिल्म 'तमाशा' की सह-कलाकार दीपिका पादुकोण को 'लकी चार्म' कहकर उनकी उपलब्धियों को कम करना नहीं चाहते। फिल्म के लिए प्रचार रणनीति के तौर पर आयोजित 'केमिस्ट्री मीटर' के लांच पर रणबीर और दीपिका ने मीडिया से बातचीत की।
रणबीर ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी कलाकार को लकी चार्म कहकर आप उसकी उपलब्धि को कमतर आंकते हैं। उन्होंने कहा कि दीपिका काफी मेहनती हैं और आज तक उन्होंने जो भी हासिल किया है, वह अपने शानदार प्रयास के कारण। मैं उन्हें लकी चाम नहीं कहना चाहूंगा।
अपनी ऑफ और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा कि हम इस फिल्म जगत में पिछले आठ साल से हैं और एक कलाकार के तौर पर हम दोनों अच्छा करने की कोशिश करते हैं। आशा है कि दर्शकों को हमारी ऑन-स्क्रीन प्रस्तुति पसंद आए।
रणबीर ने कहा कि दीपिका और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं और मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। इसलिए हम इस बारे में चिंता नहीं करते कि दूसरे हमारे बारे में क्या सोच रहे होंगे। दीपिका, रणबीर अभिनीत फिल्म 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज होगी।

Tuesday, November 24, 2015 14:30 IST