फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के एक्टर रणवीर सिंह ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा फिल्म की शूटिंग के तीसरे दिन फूट-फूटकर रोने लगीं और इसका कारण निर्देशक संजय लीला भंसाली थे।
ऐतिहासिक फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में प्रियंका से फिल्म की शूटिंग के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, 'मैंने कोई ज्यादा मेहनत नहीं की है। रणवीर और दीपिका ने सारी मेहनत की है। मैं फिल्म के सेट पर आती थी और नौवरी (नौ गज की साड़ी) और ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनती थी। चूंकि मैं यह रोज नहीं करती हूं तो मेरे लिए यह मुश्किल था।'
इस संदर्भ में, रणवीर ने इस बात का खुलासा किया कि प्रियंका लगभग पूरे समय उदास रहती थीं। रणवीर ने दीपिका के साथ इससे पहले फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में साथ काम किया था, उन्होंने कहा, "मैं आपको बता दूं कि प्रियंका शूटिंग के तीसरे दिन रोने लगीं और उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी बार काम करना 'पागलपन' करार दिया। लेकिन, वह जल्द ही अपने काम करने की तरीके में ढल गईं और उन्होंने कर दिखाया।'
दीपिका के लिए भी युद्ध के दृश्यों की शूटिंग थोड़ी मुश्किल थी। फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' 18वीं सदी के मराठी योद्धा बाजीराव पेशवा की कहानी है। फिल्म 18 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है।

Wednesday, November 25, 2015 09:30 IST