मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वे किसी भी राजनीतिक या सामाजिक मुद्दे पर बात करने से बचना चाहते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि किसी दूसरे के लाभ के लिए अपनी जिंदगी को जटिल बनाना ठीक नहीं है। अमिताभ ने रविवार को अपने ब्लॉग पर लिखा, `जैसे-जैसे समय बीतता है किसी के लिए भी राजनीति या समाज के मुद्दों पर मीडिया के आम सवालों से बचना मुश्किल होता है। हमें इनसे दूर रहना चाहिए। कम से कम मैं तो यही करता हूं`
अमिताभ ने कहा, `किसी अन्य के फायदे के लिए अपनी जिंदगी को जटिल बनाना सही नहीं है, लेकिन किसी जरूरतमंद की मदद के लिए ऐसा करना सही है और हम सभी को यह करना चाहिए।`अमिताभ इन दिनों टीवी शो 'आज की रात है जिंदगी' की मेजबानी कर रहे हैं।अमिताभ की आगामी फिल्म 'वजीर' आठ जनवरी, 2016 को रिलीज होगी।

Wednesday, November 25, 2015 16:30 IST